गिरिडीह : सदर प्रखंड के करहरबारी स्थित नवाआहर सूख गया है. तालाब में पानी नहीं रहने से आम लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी परेशानी हो रही है. ग्रामीण भीम रवानी ने बताया कि तालाब लगभग छह एकड़ भूमि पर है.
पूर्व में तालाब से लगभग सौ एकड़ भूमि सिंचित होती थी लेकिन वर्तमान में तालाब सूख चुका है. तालाब की यह स्थिति पर्याप्त बारिश नहीं होने व गाद नहीं हटाने से हुई है. तालाब के जीर्णोद्धार की जरूरत है. जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. भीम रवानी के अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी प्रशासन से तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की है.