14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में चिकित्सक के घर डकैती

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह में आधा दर्जन डकैतों ने होमियोपैथ चिकित्सक आनंद मोहन त्रिवेदी के घर में लूटपाट की. घटना रविवार की रात लगभग एक बजे की है. 70 हजार रुपये नकद, लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य के सोना के जेवरात, 35 हजार मूल्य के चांदी के जेवर तथा कपड़े, बरतन समेत […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह में आधा दर्जन डकैतों ने होमियोपैथ चिकित्सक आनंद मोहन त्रिवेदी के घर में लूटपाट की. घटना रविवार की रात लगभग एक बजे की है. 70 हजार रुपये नकद, लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य के सोना के जेवरात, 35 हजार मूल्य के चांदी के जेवर तथा कपड़े, बरतन समेत लगभग पांच लाख की संपत्ति डकैत लूट ले गये. पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि वह छत पर सोये हुए थे.
देर रात लगभग एक बजे आधा दर्जन की संख्या में अपराधी छत पर चढ़ गये और उन्हें कब्जे में ले लिया. कुछ अपराधी छत से नीचे उतर आये. उनकी पत्नी जगदंबा देवी के सिर पर रिवाल्वर सटा दिया और पुत्र उत्तम त्रिवेदी के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद चार बक्सा व एक बैग लूट कर चलते बने.
जेवरात, पैसे व अन्य सामान इन बक्सों और बैग में ही थे. बताया कि आधा घंटे तक अपराधी लूटपाट करते रहे. कुछ अपराधी उनके घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे. लूटपाट कर अपराधियों के घर से निकलने पर उन्होंने शोर मचाया. लोग इकट्ठा होते, तबतक अपराधी भाग चुके थे. पीड़ित ने मामले में पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें एक व्यक्ति पर साजिश के तहत डकैती की घटना अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने बरामद किया बक्सा
सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर, इंस्पेक्टर रामलाल राम व अनि अजय कुमार साहू मौके पर पहुंचे. पूछताछ में घरवालों ने बताया कि सभी अपराधियों की उम्र 25-30 के बीच थी. वे हिंदी के साथ-साथ स्थानीय भाषा भी बोल रहे थे. पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की तो लूटा गया एक बक्सा आनंद के घर से थोड़ी दूर मिला. दो बक्से उदनाबाद-गांडेय सड़क पर मेरखोगुंडी के पास मिले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें