Advertisement
बिरनी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
गिरिडीह : गिरिडीह के लोकाय नयनपुर थाना स्थित बिरनी जंगल में गुरुवार को सीआरपीएफ (7वीं बटालियन) और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हो गयी. बिहार की सीमा से सटे इस इलाके में दोपहर लगभग 2.45 बजे शुरू मुठभेड़ डेढ़ घंटे तक चली. दोनों ओर फायरिंग हुई. दो नक्सलियों को गोली लगने का दावा […]
गिरिडीह : गिरिडीह के लोकाय नयनपुर थाना स्थित बिरनी जंगल में गुरुवार को सीआरपीएफ (7वीं बटालियन) और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हो गयी.
बिहार की सीमा से सटे इस इलाके में दोपहर लगभग 2.45 बजे शुरू मुठभेड़ डेढ़ घंटे तक चली. दोनों ओर फायरिंग हुई. दो नक्सलियों को गोली लगने का दावा पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी कर रहे हैं. मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने दो मैगजीन (60 पीस कारतूस), दो पिठ्ठू, कपड़ा, भोजन बनाने का सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी दस्ता की सूचना : पिछले दिनों जमुई जिले के चकाई थाना इलाके में नक्सलियों द्वारा तीन लोगों की हत्या के बाद से बिहार व झारखंड पुलिस सर्च अभियान चला रही है. गुरुवार को एसपी अखिलेश बी वारियर व एएसपी कुणाल को सूचना मिली कि नक्सलियों का एक दस्ता जमुई के इलाके से भागकर लोकाय के बिरनी के जंगल में छिपा हुआ है.
इसी सूचना पर सीआरपीएफ सातवीं बटालियन (तिसरी की टीम) को इलाके में कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सीआरपीएफ की टीम इलाके में सर्च को निकली तो बिरनी के जंगल में अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. लगभग डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली और बाद में कुछ देर तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. बाद में जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement