Advertisement
बेंगाबाद : सास को जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप
बेंगाबाद : चचेरी सास पर केरोसिन डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुर धावाटांड़ गांव का है. आरोपी युवक ससुराल में ही रहता है. पीड़त महिला सरस्वती देवी ने बेंगाबाद थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि प्रतिदिन की तरह वह घर के आंगन […]
बेंगाबाद : चचेरी सास पर केरोसिन डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुर धावाटांड़ गांव का है. आरोपी युवक ससुराल में ही रहता है.
पीड़त महिला सरस्वती देवी ने बेंगाबाद थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि प्रतिदिन की तरह वह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी. दामाद शंभु राय ने उसे पूरे आंगन की सफाई करने को कहा. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी और मारपीट में हो गयी. इस दौरान आवेश में आकर शंभु राय, गोतनी चंद्रिका देवी, भतीजी रीना देवी आदि ने केराेसिन डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया.
वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और बेंगाबाद थाना पहुंच गयी. पुलिस ने महिला को बेंगाबाद पीएचसी में भर्ती कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी मनेाज कुमार ने कहा कि महिला का आवेदन मिला है. उसका इलाज कराया रहा है. पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement