Advertisement
आर-पार की लड़ाई को हैं तैयार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर व अंबाडीह गांव में शराब की बिक्री एवं पीने पर पाबंदी लगाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है. महिलाओं ने अब आर-पार की लड़ाई की ठान ली है. गिरिडीह : सोमवार को महिलाओं ने जहां शराब बेचने वालों को बिक्री बंद करने की चेतावनी दी थी वहीं मंगलवार […]
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर व अंबाडीह गांव में शराब की बिक्री एवं पीने पर पाबंदी लगाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है. महिलाओं ने अब आर-पार की लड़ाई की ठान ली है.
गिरिडीह : सोमवार को महिलाओं ने जहां शराब बेचने वालों को बिक्री बंद करने की चेतावनी दी थी वहीं मंगलवार को हाथ में चप्पल लेकर निगरानी करने निकलीं. इस दौरान महिलाओं के साथ दुकानदारों की झड़प भी हुई.
महिलाओं का कहना था कि शराब पीने से उनके घर के पुरुष सदस्य न काम करते हैं और न ही परिवार को देखते हैं. इस कारण घर में खाने को भी लाले पड़ जाते हैं, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तो दूर की बात है. महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब की बिक्री बंद नहीं हो जाती और पुरुष शराब पीना बंद नहीं कर देते आंदोलन जारी रहेगा. मंगलवार को मोहनपुर के बजरंगबली मंदिर के पास महिलाओं ने बैठक की और शराब व जुआ बंद कराने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. नहीं मानने पर दुकानदारों पर सामाजिक और आर्थिक दंड देने की भी सहमति बनी.
आंदोलन में सुनीता देवी, पूनम शर्मा, गुडिया देवी, बबीता देवी, लीला देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, धनी देवी, केतानी देवी, सरस्वती देवी सहित 200 महिलाएं शामिल थीं. इधर महिलाओं के इस आंदोलन का समर्थन मुखिया दुलारचंद यादव ने भी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement