22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने आठ घर तोड़े

बिरनी के बाद 14 हाथियों का झुंड डुमरी प्रखंड में उत्पात मचा रहा है. डुमरी दो गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने आठ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई क्विंटल अनाज खा गये. बर्तन सहित अन्य सामान बर्बाद कर दिया. फिलहाल हाथियों का […]

बिरनी के बाद 14 हाथियों का झुंड डुमरी प्रखंड में उत्पात मचा रहा है. डुमरी दो गांवों में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने आठ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई क्विंटल अनाज खा गये. बर्तन सहित अन्य सामान बर्बाद कर दिया. फिलहाल हाथियों का झुंड डोंगी पहाड़ पर डेरा डाले हुए है.
डुमरी : हाथियों के उत्पात से डुमरी प्रखंड के ग्रामीण डरे हुए है. झुंड में 11 व्यस्क हाथी और 3 बच्चे हैं. हाथियों का यह झुंड बुधवार रात करीब दस बजे बड़की बेरगी गांव पहुंचा. उस समय लोग अपने घरो में सोये थे.
हाथियों के चिंघाड़ने और तोड-फोड़ की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुली. आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल गये. इस दौरान झुंड ने सुंदर तुरी, चिंतामनी तुरी व उसमान अंसारी के घर क्षतिग्रस्त कर करीब तीन क्विंटल अनाज चट कर गये. साथ ही घर के बर्तन व अन्य सामान को नष्ट कर दिया. वहां से हाथियों का झुंड छोटकी बेरगी पहुंचा. यहां नूर मोहम्मद मियां, कमरूद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, बसारत अंसारी व कुतुबुद्दीन अंसारी का घर क्षतिग्रस्त कर करीब दो क्विंटल अनाज व घर का सामान बर्बाद कर दिया. रात में ही दोनों गांव के लोग एक जगह जमा हुए और मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा.
सुबह सूचना मिलने पर डुमरी वन प्रमंडल के वनपाल कामेश्वर नारायण सिंह के नेतृत्व में वनरक्षियों के साथ प्रभावित गांव पहुंचे और हाथियों के झुंड को क्षेत्र से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. पिछले दिनों हाथियों के झुंड ने बिरनी थाना के क्षेत्र में भी तांडव मचाया था. उस दौरान झुंड ने कई घर को क्षतिग्रस्त कर खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया था. वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ तो दिया, लेकिन झुंड पुन: डुमरी प्रखंड के जंगली क्षेत्र में डेरा डाल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें