Advertisement
एसएफसीआइ गोदाम के समक्ष भाजपा ने दिया धरना
बगोदर : भारतीय जनता पार्टी बगोदर मंडल के कार्यकर्ताओं ने साेमवार को एसएफसीआइ बगोदर गोदाम के बाहर धरना दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त गिरिडीह के नाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगोदर को सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कार्ड धारकों को मार्च, अप्रैल का अनाज नहीं देकर इसकी कालाबाजारी का आरोप […]
बगोदर : भारतीय जनता पार्टी बगोदर मंडल के कार्यकर्ताओं ने साेमवार को एसएफसीआइ बगोदर गोदाम के बाहर धरना दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त गिरिडीह के नाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगोदर को सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कार्ड धारकों को मार्च, अप्रैल का अनाज नहीं देकर इसकी कालाबाजारी का आरोप एसएफसी के संवेदक व अधिकारियों पर लगाया. धरना दे रहे लोगों ने अविलंब अनाज आवंटित करने की मांग की. धरना में बगोदर मंडल अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, कुंजलाल महतो, कुलदीप साव, पशुपति शर्मा, अनंत सिंह, राजू सिंह, अशोक कुमार सोनी, जय प्रकाश महतो, तिलकधारी प्रसाद, रंजीत सिंह, धानेश्वर महतो आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे
गिरिडीह : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक सोमवार को नया परिसदन भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष ज्योतिंद्र प्रसाद ने की. बैठक में संयुक्त सचिव राजेश कुमार बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में डीलरों की सेवा सरकारीकरण कर वेतन निर्धारण करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव ने खाद्य व सार्वजनिक वितरण के सचिव को एक पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
लेकिन निर्देश के दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बैठक में निर्णय हुआ कि अगर एक माह के अंदर डीलरों की सेवा सरकारीकरण कर वेतन निर्धारित नहीं किया जाता है तो सरकार के विरोध में एसोसिएशन जनहित याचिका दायर करेगा. बैठक में सचिव उमाचरण दास, संयुक्त सचिव राजेश कुमार बंसल, नगर अध्यक्ष सैयद अजहर आलम, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, दिलीप साहू, इंद्रजीत चक्रवर्ती, ओमप्रकाश गुप्ता, कंपू यादव, विजय गुप्ता, अरूण कुमार आजाद, इबरार अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement