टेंपो ने साइकिल सवार चेतलाव को मारी थी टक्कर, रविवार को हुई थी सड़क दुर्घटना
बेंगाबाद : सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में सोमवार को हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को क्षतिग्रस्त करते हुए गिरिडीह-बेंगाबाद पथ को करीब तीन घंटे जाम रखा.
बता दें कि रविवार की शाम को गिरिडीह से बेंगाबाद जा रही एक टेंपो ने साइकिल से सब्जी लेकर आ रहे महदैया निवासी चेतलाल मंडल को ठोकर मार दी थी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर छिपा कर रखे गये दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में लिया और पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क को बनहती के पास जाम किया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. चालक की गिरफ्तारी व बीडीओ संजीव कुमार लाल द्वारा दूरभाष पर ग्रामीणों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मौके पर पंसस दिवाकर स्वर्णकार,भुनेश्वर मंडल, श्यामकांत गुप्ता, अजय यादव समेत कई मौजूद थे.
मुखिया ने की मदद : सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर सोनबाद पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव ने मृतक के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से पांच हजार रुपये की मदद की.