Advertisement
गांडेय में प्रसव केदौरान जच्चा-बच्चा की मौत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा प्रखंड के पर्वतपुर गांव की रहनेवाली थी प्रसूता गांडेय : प्रखंड के पर्वतपुर गांव से प्रसव के लिए गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों […]
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा
प्रखंड के पर्वतपुर गांव की रहनेवाली थी प्रसूता
गांडेय : प्रखंड के पर्वतपुर गांव से प्रसव के लिए गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया, बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.पर्वतपुर निवासी राजेश वर्मा की पत्नी शोभा देवी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.
परिजनों के अनुसार उस समय वहां एक भी चिकित्सक नहीं थे. एएनएम कुमकुम सिंह और रंजना कुमारी ने प्रसव कराया, लेकिन बच्चा मृत पैदा हुआ और प्रसूता को ब्लीडिंग शुरू हो गयी. काफी प्रयास के बाद भी ब्लीडिंग नहीं रुकी तो आनन-फानन में प्रसूता को गिरिडीह रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर इस मामले में भाजपा सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक ने कहा कि प्रसव के लिए महिला को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. उस वक्त डॉक्टर व नर्स डयूटी पर नहीं थे. सही समय पर महिला का इलाज शुरू नहीं होने से मौत हुई है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. बताया कि सोमवार को इस मामले को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन की जरूरत हुई तो वह भी किया जायेगा.
अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण हुई मौत: डाॅ कुमार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि प्रसव के लिये लायी गयी महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ था. प्रसव के बाद ब्लीडिंग बंद नहीं हुई और उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उन्होंने लापरवाही के आरोप को गलत बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement