प्रसूता के बेड पर बेडशीट और मच्छरदानी नहीं रहने पर जताया असंतोष
देवरी. स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी का निरीक्षण किया. टीम में विभाग के डिप्टी डाइरेक्टर यूके सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी स्थित प्रसव गृह का अवलोकन किया. प्रसव गृह में प्रसूता के बेड पर बेडशीट और मच्छरदानी नहीं रहने पर असंतोष जताया.
इस दौरान डिप्टी डाइरेक्टर यूके सिन्हा ने प्रसव गृह के एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव गृह में लगे उपकरण का उपयोग की जानकारी दी और चिकित्सकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिन्हा, डॉ उमेंद्र कुमार, डॉ सुनील चौधरी, डीपीएम राज्यवर्धन, बीपीएम अमित कुमार सिन्हा, एएनएम अंजेला कुजूर, शशि किरण दादेल, खिरोधर मुर्मू आदि मौजूद थे.