23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 30 प्रत्याशियों ने भरा परचा

गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकालतखाना में सरगरमी बढ़ गयी है. नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. कुल 16 पदों के लिए चुनाव होना है गिरिडीह : अक्षय तृतीया रहने के कारण सोमवार को पहले दिन ही नामांकन के लिए काफी भीड़ रही. 30 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए […]

गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकालतखाना में सरगरमी बढ़ गयी है. नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. कुल 16 पदों के लिए चुनाव होना है
गिरिडीह : अक्षय तृतीया रहने के कारण सोमवार को पहले दिन ही नामांकन के लिए काफी भीड़ रही. 30 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए परचा दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 11 मई तक चलेगी, जबकि चुनाव 20 मई को होगा. चुनाव कमेटी के सदस्य प्रकाश सहाय ने बताया कि सोमवार को 30 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन भरा है. चुनावी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनायी जा रही है. स्वच्छ चुनाव हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
इन्होंने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा प्रसाद पांडेय, कृष्ण मुरारी राय, कृष्णदेव सिंह, महेंद्र प्रसाद व दीपक कुमार सिन्हा, सचिव पद के लिए कंचनमाला, चुन्नूकांत, पुरन महतो व शंभूनाथ सहाय, उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार सिंह, संजीवन कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सहाय व बालगोविंद साहू, सह सचिव प्रशासन पद के लिए अजय कुमार सिन्हा, पारसनाथ सिंह व दशरथ प्रसाद, सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए विनय बक्शी व सुनील कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवेंद्र कुमार सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर यादव व उदय शंकर सिन्हा, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिनेश कुमार राणा, विनोद कुमार बिंदू, रूद्रदेव प्रसाद वर्मा, अमित कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, मधु कुमारी, विनोद कुमार पासवान, विनोद कुमार यादव व चंदन कुमार सिन्हा ने नामांकन पत्र भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें