27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने, पिलाने व बेचने पर जुर्माना

शराबबंदी को लेकर बगोदर प्रखंड के महिला-पुरुषों ने कमर कस ली है. इसे लेकर ग्रामीणों काे जागरूक किया जा रहा है, साथ ही पीने और पिलानेवालों को हिदायत भी दी जा रही है. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक दिख रही है. बगोदर : प्रखंड की कुसमर्जा पंचायत के प्रतापपुर व औरा के पत्थलडीहा में शुक्रवार […]

शराबबंदी को लेकर बगोदर प्रखंड के महिला-पुरुषों ने कमर कस ली है. इसे लेकर ग्रामीणों काे जागरूक किया जा रहा है, साथ ही पीने और पिलानेवालों को हिदायत भी दी जा रही है. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक दिख रही है.
बगोदर : प्रखंड की कुसमर्जा पंचायत के प्रतापपुर व औरा के पत्थलडीहा में शुक्रवार को शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. मौके पर उपस्थित महिला-पुरुषों ने निर्णय लिया कि शराब पिलाने वालों पर पांच हजार, पीनेवालों को 2500 और बेचनेवालों को 1500 रुपये जुर्माना किया जायेगा. इस निर्णय का सख्ती से पालन करने तथा शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्रामीणों को एकजुट कर करने की बात कही गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि शराब से घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं. युवा पीढ़ी और बच्चों पर बुरा प्रभाव हो रहा है.
कुसमर्जा की बैठक में जिप सदस्य सरिता महतो, उप मुखिया महादेव साव, योगेंद्र साव, तेजो महतो, जयलाल महतो, वकील महतो, झलवा देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, अमृत महतो, केशव महतो आदि शामिल थे़ वहीं औरा की बैठक में मुखिया महेश महतो, गीता देवी, यशोदा देवी, मूरती देवी, भागीरथ महतो, जगेश्वर महतो, रघु कुमार सोनी, नीतू देवी, संजय पटेल, रेशमी देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें