23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचंबा में सरेशाम अबरख व्यवसायी के घर डकैती

अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूटी, दहशत गिरिडीह : गिरिडीह शहर में एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते बुधवार की शाम को भीषण डकैती को अंजाम दिया है. हथियार से लैस छह अपराधियों ने गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर में घुस कर घरवालों को बंधक […]

अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूटी, दहशत
गिरिडीह : गिरिडीह शहर में एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते बुधवार की शाम को भीषण डकैती को अंजाम दिया है. हथियार से लैस छह अपराधियों ने गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में अबरख व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के घर में घुस कर घरवालों को बंधक बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना बुधवार की शाम लगभग 6.39 बजे की है. अपराधियों ने घर के मुख्य द्वार से घुसते ही सामने के कमरे में बैठे व्यवसायी प्रवीण बगेड़िया के साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखा कर उन्हें कब्जे में ले लिया.
प्रवीण को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने प्रवीण की पत्नी अनिता बगेड़िया, बेटी संजना बगेड़िया, श्वेता बगेड़िया, पुत्र अखिल व प्रवीण के छोटे भाई प्रशांत बगेड़िया के पुत्र अभिषेक को भी कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर के सभी कमरे में जाकर अलमारी व दीवान में रखे नगदी व लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये. लगभग आधा घंटे तक लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने सभी घरवालों को किचन में बंद कर दिया और पैदल ही चलते बने.
पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान : घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जब चले गये तो किचन में बंद प्रवीण व उसके घरवालों ने अंदर से शोर मचाना शुरू किया. घरवालों की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और सभी को किचन से निकाला गया. बाद में लोगों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. सूचना के बाद रात लगभग 8.15 में डीएसपी विजय आशीष कुजूर व नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घर के सभी कमरे का जायजा लिया. साथ ही घरवालों से पूरी घटना की जानकारी ली.
जाते-जाते दी जान से मारने की धमकी : प्रवीण ने बताया कि अपराधियों के पास घर के सभी सदस्यों की जानकारी थी.
घर के अंदर दाखिल होने के बाद अपराधियों ने एक-एक कर सभी सदस्यों को घर के अंदर बुलाने को कहा. घर के बाहर से जब सभी बच्चे आ गये तो छोटे भाई प्रशांत के बारे पूछा. जब बताया गया कि वह बाहर है तो घर के सबसे छोटे सदस्य को बुलाने को कहा गया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सभी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया और किनारे रख दिया था.अपराधी जब जाने लगे तो शोर नहीं मचाने को कहा और धमकी दी की शोर मचाया तो बाद में वे सब फिर से आयेंगे और सभी को गोली मार देंगे.
विधायक समेत कई लोग पहुंचे जताया आक्रोश : घटना की सूचना पर गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, डॉ दीपक बगेड़िया, विकास खेतान, सतीश केड़िया, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, मुकेश साहू, मो इरफान, मुकेश जालान, बाबुल प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग प्रवीण बगेड़िया के घर पहुंचे. सभी ने घटना की निंदा की. विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि अपराधी आम नागरिकों को भयभीत करना चाहते हैं. यह घटना पुलिस के लिये चुनौती है.उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे डीजीपी से बात करेंगे.
जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी : डीएसपी
डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की खोज शुरू कर दी गयी है. पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अपराधियों की खोज की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पांच के पास रिवाॅल्वर, एक के पास थी भुजाली
प्रवीण बगेड़िया ने बताया कि घर के अंदर दाखिल हुए अपराधियों में सभी का चेहरा खुला हुआ था. एक अपराधी लंबा था और बाकी सभी सामान्य कद के थे. अपराधी हिंदी व खोरठा में बात कर रहे थे. पांच अपराधियों के पास रिवाॅल्वर था तो एक पास भुजाली था. प्रवीण ने बताया कि अपराधियों ने हीरा जड़ित अंगूठी समेत कई कीमती जेवरात व नगदी अपने साथ ले गये. लुटे गये सामानों व नगदी का आकलन किया जा रहा है. आकलन के बाद ही कहा जा सकता है की लूट कितने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें