जमुआ. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले को ले विवाहिता ने गांव के मुसलिम अंसारी एवं मो. कुर्बान अंसारी के विरुद्ध गिरिडीह न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है. कहा कि वह अपने घर में दो बच्चे के साथ सोयी थी. इसी बीच गांव के मो. मुसलिम अंसारी एवं कुर्बान अंसारी आये और दरवाजा खटखटाया. जब उसने दरवाजा खोला तो मुसलिम अंसारी ने पकड़ लिया और दुष्कर्म किया. बच्चों के रोने पर दोनों उसे छोड़ दिया और भागने के दौरान उसके पुराने मकान में आग लगा दी. इधर बुधवार को जमुआ थाना प्रभारी ने न्यायालय के परिवाद पत्र के आधार पर कांड संख्या 92 /16 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
साइकिल चोर गिरोह सक्रिय
सरिया. हजारीबाग रोड स्टेशन के आस-पास साइकिल चोर गिरोह से बच्चे परेशान है़ं बुधवार को भी एक छात्रा की साइकिल चोरी हो गयी. बुधवार दोपहर छोटकी सरिया के दसवीं कक्षा की उक्त छात्रा ट्यूशन पढ़ने आयी थी़ उसने स्टेशन के पास साइकिल खड़ी की थी. जब वह लौटी तो साइकिल गायब थी.