बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी में एक महिला ने घरेलू विवाद में आत्महत्या का प्रयास किया, वहीं नौ वर्षीय बेटी को भी जहर खिला दिया.परिजनों ने संझली देवी (35) व बेटी खुशबू कुमारी(9)को बेंगाबाद के एक क्लिनिक में भर्ती कराया. बाद में स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.
इधर महिला के पति कारू मुर्मू का कहना है कि उसके रिश्तेदार के यहां शादी थी और लगातार मेहमान आ रहे थे. उसने अपनी पत्नी को मेहमानों की देखभाल करने का कहा. इसी पर उसकी पत्नी नाराज हो गयी और बेटी को लेकर पेड़ के नीचे बैठ गयी और खुद भी जहर खा लिया तथा बेटी को भी खिला दिया.