Advertisement
दस वर्ष से फरार चोर की तलाश में गिरिडीह पहुंची दिल्ली पुलिस
गिरिडीह : दिल्ली में 10 वर्ष पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले एक आरोपित की तलाश में बुधवार को दिल्ली के आनंद बिहार थाना की पुलिस गिरिडीह मुफस्सिल थाना पहुंची. आनंद बिहार थाना के अवर निरीक्षक मेराज आलम ने मुफस्सिल पुलिस को बताया कि आनंद बिहार थाना में कांड संख्या 279/06 के तहत एक […]
गिरिडीह : दिल्ली में 10 वर्ष पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले एक आरोपित की तलाश में बुधवार को दिल्ली के आनंद बिहार थाना की पुलिस गिरिडीह मुफस्सिल थाना पहुंची. आनंद बिहार थाना के अवर निरीक्षक मेराज आलम ने मुफस्सिल पुलिस को बताया कि आनंद बिहार थाना में कांड संख्या 279/06 के तहत एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
मामले को लेकर गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के खैरोनिया निवासी सुखदेव कुमार पिता नेपाल कुमार को आरोपित बनाया गया था. सुखदेव कुमार के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी है. इधर, आनंद बिहार थाना के पुलिस पदाधिकारी मेराज आलम के साथ मुफस्सिल पुलिस आरोपी सुखदेव कुमार की खोज में खैरोनिया गांव गयी. लेकिन इस नाम का कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं मिला. मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि आनंद बिहार थाना की पुलिस बैरंग लौट गयी.
दो आरोपी भेजे गये जेल : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार दो आरोपितो को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर गिरफ्तार किये गये मध्य विद्यालय राउतगादी के शिक्षक शिवशंकर ठाकुर तथा नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी मंगरोडीह निवासी निकू राम को बुधवार को जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement