Advertisement
पानी के लिए मचा हाहाकार
बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भारी गरमी के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा है. प्रखंड में तकरीबन 750 चापाकल खराब पड़े हैं. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. एक ओर मिस्त्री चापाकल बना रहे हैं, दूसरी ओर कुछ ही मिनटों में दोबारा चापाकल खराब हो जा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें […]
बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भारी गरमी के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा है. प्रखंड में तकरीबन 750 चापाकल खराब पड़े हैं. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. एक ओर मिस्त्री चापाकल बना रहे हैं, दूसरी ओर कुछ ही मिनटों में दोबारा चापाकल खराब हो जा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो विभागीय जेइ चापाकल मरम्मती को ले गंभीर नहीं हैं. फलत: मिस्त्री मनमाने ढंग से चापाकल को फिट कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के लोधरातरी, फुरसोडी, गमतरिया, चपुआडीह, भंवरडीह,करमजोरा, ताराजोरी, डाकबंगला, हजयलकडीहा, सजयाकीटांड, मोतीलेदा, सोनबाद, कर्णपुरा आदि समेत प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों के गांवों में एक न एक चापाकल खराब है.
इस बाबत जेइ ने कहा कि जल्द ही खराब चापाकलों की मरम्मती हो जायेगी. बिरनी प्रखंड आदि प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड के खराब पड़े 750 चापाकलों की सूची उपायुक्त को भेजी गयी है. उपायुक्त ने टेंडरधारकों को चापाकल मरम्मती का निर्देश दिया है, लेकिन मरम्मती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement