Advertisement
दो गांवों में तनाव, बम विस्फोट से दहशत
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के गुड्डीटांड़ और पारडीह कपिलो के ग्रामीणों के बीच चल रहे तनाव मेें मंगलवार को गुड्डीटांड़ में बम विस्फोट किया गया. इससे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे अज्ञात बाइक सवारों ने गुड्डीटांड़ के काशी मोदी के घर की दीवार […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के गुड्डीटांड़ और पारडीह कपिलो के ग्रामीणों के बीच चल रहे तनाव मेें मंगलवार को गुड्डीटांड़ में बम विस्फोट किया गया. इससे गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे अज्ञात बाइक सवारों ने गुड्डीटांड़ के काशी मोदी के घर की दीवार पर बम विस्फोट किया. इस घटना में वहां दुकान चला रहे मुजफ्फर अंसारी बाल-बाल बच गये. लोग इस घटना को आपसी लड़ाई से जोड़ रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीण सरफूद्दीन अंसारी, कुर्बान अली, शमीम अंसारी व युनूस अंसारी ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को गांव के मंसूर अंसारी की बेटे की बरात इसी थाना क्षेत्र के कपिलो पारडीह में मजलुम अंसारी के घर गयी थी. जहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. 17 अप्रैल को पारडीह कपिलो निवासी सद्दाम गुड्डीटांड़ आया था तो उसके साथ यहां के लोगों ने मारपीट की थी. जिससे वह घायल हो गया.
इसे लेकर दोनों गांव के लोगों में तनाव था. 19 अप्रैल को गुड्डीटांड़ निवासी युनूस अंसारी का वाहन बच्चों को स्कूल से लाने कपिलो पहुंचा तो वहां के लोगों ने उक्त वाहन को वहीं रख लिया गया. मामला बढ़ने पर लोग थाना पहुंचे. कपिलो पंसस तैयब अली तथा मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव ने ग्रामीणों के बीच पंचायती करने की बात कही, लेकिन पंचायती नहीं हो सकी.
इसी बीच रात में बम विस्फोट करने से तनाव और बढ़ गया है. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बम विस्फोट से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि किसी ने पटाखा फोड़ा था. इधर बगोदर-सरिया के एसडीओ दीपक शर्मा ने कहा कि मामले की सूचना मिली थी. जांच कराने पर पता चला कि बम विस्फोट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement