27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिल के मालिक के साथ मारपीट, घायल

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हरसिंगरायडीह गांव में संचालित राइस मिल के मालिक राजेश डोकानिया के साथ मारपीट की गयी है. घटना में राजेश डोकानिया व उसका भतीजा निखिल डोकानिया घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल राजेश डोकानिया का कहना है कि बुधवार की दोपहर को […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हरसिंगरायडीह गांव में संचालित राइस मिल के मालिक राजेश डोकानिया के साथ मारपीट की गयी है. घटना में राजेश डोकानिया व उसका भतीजा निखिल डोकानिया घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल राजेश डोकानिया का कहना है कि बुधवार की दोपहर को चार लोग उसके मिल पर आये और रामनवमी पूजा के लिए 50 हजार रुपये चंदा मांगा. इतनी मोटी रकम सुनकर जब उसने विरोध किया तो चंदा मांगनेवालों ने कहा कि मिल चलाना है तो रंगदारी देनी होगी. पैसा नहीं देने पर चारों ने मिल कर दोनों के साथ मारपीट की. घायलों ने कहा कि चारों हमलावर स्थानीय हैं और चारों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जायेगी. इधर मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मारपीट की सूचना नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
मामूली विवाद पर भिड़े चचेरे भाई
हीरोडीह. हीरोडीह थाना क्षेत्र के धीरोसिंघा गांव में मामूली बात को लेकर दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गये. इसमें दोनों भाइयों को हल्की चोट आयी है. बाद में प्रथम पक्ष के रवींद्र राय व दूसरे पक्ष के राजू राय ने हीरोडीह थाना मेंआवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. हीरोडीह पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है.
मारपीट में दो घायल : गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के अकदोनी गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. घटना में संजय रजक व देवंती देवी घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का कहना है की जमीन विवाद में उन लोगों के साथ मारपीट की गयी है. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें