मृतका के चाचा ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में बुधवार की शाम बबिता देवी की मौत कुआं में गिरने से हो गयी. इस संबंध में बगोदर थाना में मृतका के चाचा जेठू महतो ने पति विनोद कुमार महतो समेत अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
बबिता देवी का मायका बोकारो जिले के नावाडीह थाना अंतर्गत मुंगो रंगा माटी में है. तत्परता दिखाते हुए बगोदर पुलिस नक मृतका के पति विनोद कुमार महतो को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है.
जेठू महतो ने कहा कि रीतलाल महतो की बेटी बबिता देवी की शादी कुछ वर्ष पूर्व घाघरा निवासी विनोद कुमार महतो पिता श्याम लाल महतो से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही बबिता को उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे.
ससुराल वाले चार लाख रुपये लाने की बराबर मांग किया करते थ़े उन्होंने कहा कि बबिता देवी को मार कर कुआं में डाल दिया गया है. इस संबंध में बगोदर थाना में 1/14 धारा 304 (बी), 120 (बी), 34 भादवि के तहत पति विनोद कुमार महतो, देवर होरिल महतो, गोतनी गंगिया देवी, विनोद के जीजा कार्तिक महतो को अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.