22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलकम 2014, जश्न में डूबा गिरिडीह

नये साल का शानदार हुआ आगाज, लोगों ने एक -दूसरे को नव वर्ष की दी बधाई रिंकेश कुमार गिरिडीह : नववर्ष के स्वागत को लेकर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थल सज कर तैयार हैं. बुधवार को नये वर्ष को सेलिब्रेट करने को लेकर मुख्य रूप से खंडोली व वाटर फॉल में हजारों सैलानी उमड़ेंगे. वहीं […]

नये साल का शानदार हुआ आगाज, लोगों ने एक -दूसरे को नव वर्ष की दी बधाई

रिंकेश कुमार

गिरिडीह : नववर्ष के स्वागत को लेकर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थल सज कर तैयार हैं. बुधवार को नये वर्ष को सेलिब्रेट करने को लेकर मुख्य रूप से खंडोली व वाटर फॉल में हजारों सैलानी उमड़ेंगे.

वहीं जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत स्थित मधुबन, बराकर नदी, डुमरी स्थित जमुनिया नदी के किनारे, बिरनी स्थित नचनिया पहाड़ी, बगोदर स्थित खेरू वा नदी, सरिया स्थित राजदाह धाम, पावापुर डैम व सोनासुत, धनवार स्थित नौलखा डैम व डोरंडा-महेशमरूवा के जंगल व पहाड़, तिसरी स्थित झुमर खेलवा, कलुवा नदी, बहुलिया झरना समेत जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी. भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक इंतजाम किया गया है.

अनायास ही लोगों को आकर्षित करता है खंडोली : गिरिडीह का मुख्य पर्यटक स्थल खंडोली लोगों को अनायास ही आकर्षित करता है. पहाड़ व डैम को देखने के लिए ही लोग यहां आते हैं. पर्यटक पहाड़ पर चढ़ने के साथ-साथ डैम में नौका विहार का आनंद भी उठाते है. खंडोली के लीज धारक प्रमोद कुमार के अनुसार खंडोली में प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क में चार रुपये की छूट दी गयी है.

उन्होंने बताया कि एक से सात जनवरी, 14 व 15 जनवरी तथा 25 व 26 जनवरी को प्रवेश शुल्क 12 के बजाय आठ रुपये लगेगा. वहीं नौका विहार के लिए 80 प्रति नाव चार लोगों के लिए तथा स्पीड पोस्ट के लिए प्रति छह व्यक्ति पर 400 रुपये व चार व्यक्ति पर 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

वहीं टॉय ट्रेन, कोलंबर के लिए 20-20 रुपये, बच्चों के लिए सरकुलर राइड 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया. उन्होंने कहा कि फोटो के लिए 30 रुपये प्रति कॉपी निर्धारित की गयी है.

वाटर फॉल की छटा देखते ही बनती है : गिरिडीह-टुंडी रोड स्थित वाटर फॉल गिरिडीह के प्रमुख पर्यटक स्थलों में एक है. गिरिडीह ही नहीं बल्कि दूसरे जिले व राज्य के भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.

मधुबन में पर्यटकों का आना हुआ शुरू : पारसनाथ में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां आ रहे है. एक जनवरी को भी भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें