आज लिया होगा अंतिम निर्णय
गिरिडीह : शहर के बस पड़ाव से खुलने वाली यात्री वाहनों का किराया बढ़ गया है. अब यात्रियों को रांची, धनबाद, हजारीबाग समेत दूसरे जिलों में जाने के लिए 20 रुपये अधिक किराया देना होगा. यह निर्णय बस स्टैंड एजेंट यूनियन की बैठक में लिया गया है.
इस संदर्भ में यूनियन के उपाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि बार-बार डीजल के दाम बढ़ने से वाहन के मालिक तथा एजेंट को काफी परेशानी हो रही थी. काफी दिनों से किराया में वृद्धि नहीं की गयी थी. ऐसे में गिरिडीह से रांची, धनबाद, हजारीबाग के लिए किराया बढ़ाया गया है.
अब रांची का किराया 160 की जगह 180, धनबाद 50 की जगह 70, हजारीबाग 110 की जगह 130 लगेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी है. वैसे रविवार को इस मामले को लेकर वृहत बैठक का आयोजन किया जायेगा जहां पर अंतिम निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि शनिवार की बैठक में जो निर्णय लिया गया है, उसके तहत बढ़ाया गया किराया एक जनवरी से लागू होगा.
इसकी लिखित सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दे दी जायेगी. इधर भले ही एजेंट एसोसिएशन किराया को एक जनवरी से बढ़ाने की बात कर रहा है, जबकि धनबाद के रूट में शनिवार की शाम से ही किराया को बढ़ा दिया गया है.
इससे यात्री खासा परेशान हैं. इस संदर्भ में जब उपाध्यक्ष शिवम से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो शनिवार को अधिक भाड़ा लिये जाने का मामला कल की बैठक में उठाया जायेगा.