21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर में 20 फीट नीचे गिरी बस, तीन की मौत

वैष्णो देवी के दर्शन कर निरसा लौट रहे थे यात्री 18 मार्च को निरसा से निकला था तीर्थयात्रियों का जत्था सभी घायल डुमरी के मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार की अलसुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस 20 फीट नीचे खेत में गिर गयी. इसमें तीन यात्रियों […]

वैष्णो देवी के दर्शन कर निरसा लौट रहे थे यात्री

18 मार्च को निरसा से निकला था तीर्थयात्रियों का जत्था
सभी घायल डुमरी के मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार की अलसुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस 20 फीट नीचे खेत में गिर गयी. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 31 घायल हुए हैं. घायलों को डुमरी के घुजाडीह स्थित मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल और मृतकों में अधिकतर निरसा (धनबाद) के और कुछ देवघर जिला के हैं. चार की हालत गंभीर है.
एक पखवारा पूर्व निरसा-चिरकुंडा से 55 तीर्थ यात्रियों का जत्था गीतांजलि टूरिस्ट बस (डब्लूबी73-9691) से तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए निकला था.
ये लोग वैष्णो देवी से दर्शन कर निरसा (धनबाद) लौट रहे थे. मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड ओरा स्थित दो चचरिया पुल के पास महतो होटल के समीप बस अचानक सड़क से नीचे खेत में जा गिरी. दो महिला और एक पुरुष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हल्ला सुनकर औरा, घंघरी, बेको, बगोदर और आसपास के इलाकों से ग्रामीण पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गये. बगोदर पुलिस भी पहुंची और किरान से बस को उठाया. सभी यात्रियों को बाहर निकाला और तीन एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिये अस्पताल पहुंचाया. तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने 11 बजे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया़
खलासी चला रहा था बस
तीर्थ यात्री अशोक कुमार मंडल ने बताया कि 18 मार्च को 55 लोग निरसा यात्रा पर निकले थे. चार अप्रैल(सोमवार) की शाम बिहार में जीटी रोड किनारे एक होटल में खाने के बाद निरसा के लिए चले थे़ बगोदर के पास घटनास्थल से कुछ दूरी पर चालक ने खलासी काे बस चलाने के लिए देे दिया. उस वक्त कुछ यात्री सोये थे और कुछ जगे हुए थे. अचानक बस हिचकोले खाने लगी तो सभी की नींद खुल गयी. पल भर में ही बस पलट गयी. सभी चिल्लाने लगे. आसपास के ग्रामीणों ने काफी मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें