गांडेय : ठंड से एक मजदूर की मौत सोमवार की रात हो गयी. मामला गांडेय प्रखंड के बंधाबाद गांव का है. जानकारी के अनुसार बंधाबाद निवासी राजो सिंह (52 वर्ष)मजदूरी का काम करता था. वह सोमवार को काम करने के बाद घर लौटा. वहीं देर रात ठंड से उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीण सदानंद राणा ने बताया कि मृतक के दोनों पुत्र बेरोजगार है. इधर ठंड से हुई मौत की सूचना पर मुखिया दीपक तुरी, पंसस रीना देवी, वार्ड सदस्य बलदेव महतो, भाजपा नेता राजू राणा समेत कई ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ देने की मांग की है.
इस बाबत गांडेय बीडीओ केके मुंडू ने बताया कि ठंड से मौत की सूचना मिली है. यदि मृतक का नाम बीपीएल सूची में है तो उसके परिवार को प्रशासनिक स्तर पर पारिवारिक लाभ समेत अन्य सुविधाएं दिलायी जायेगी. तत्काल उसके परिवार के लोगों को स्थानीय डीलर के माध्यम से अनाज की व्यवस्था करायी जायेगी.