Advertisement
सड़क दुर्घटना में आपूर्ति पदाधिकारी समेत तीन घायल
बगोदर : बगोदर बाजार में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बगोदर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक युवती भी शामिल है. पहली घटना दोपहर एक बजे जीटी रोड पर बगोदर बाजार में घटी. आसनसोल निवासी प्रियंका मिश्रा (पुत्री अभय कुमार मिश्रा) अपनी स्कूटी […]
बगोदर : बगोदर बाजार में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बगोदर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक युवती भी शामिल है.
पहली घटना दोपहर एक बजे जीटी रोड पर बगोदर बाजार में घटी. आसनसोल निवासी प्रियंका मिश्रा (पुत्री अभय कुमार मिश्रा) अपनी स्कूटी से निरसा से हजारीबाग जा रही थी. इसी दौरान एक खड़ी बाइक में उसकी स्कूटी की टक्कर हो गयी. हादसे में प्रियंका घायल हो गयी. उसका प्रारंभिक इलाज बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
दूसरी घटना में बरगंडा, गिरिडीह निवासी नवरत्न कुमार सिन्हा के पुत्र अनिल कुमार सिन्हा की बाइक बगोदर चौक पर एक टाटा सूमो से जा टकरायी. हादसे में बाइक पर सवार अनिल व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद घायल हो गये. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घायलों से जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement