Advertisement
बनियाडीह में भगवान के जयकारे की गूंज
लंबे अरसे के बाद सदर प्रखंड के बनियाडीह शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ को ले कोयलांचल का माहौल भक्तिमय हो उठा है. कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. बुधवार को जय श्रीराम के उद्घोष के बीच मंडप प्रवेश व पूजन विधि प्रारंभ की गयी. गिरिडीह […]
लंबे अरसे के बाद सदर प्रखंड के बनियाडीह शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ को ले कोयलांचल का माहौल भक्तिमय हो उठा है. कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. बुधवार को जय श्रीराम के उद्घोष के बीच मंडप प्रवेश व पूजन विधि प्रारंभ की गयी.
गिरिडीह : पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ की कड़ी में प्रात: दस बजे 501 कलश को लेकर मंदिर परिसर से महिलाएं व युवती बनियाडीह भ्रमण करते हुए छठ तालाब पहुंची. यहां पर कलश पूजन के पश्चात कलश में जल भरकर सभी पुन: शिव मंदिर पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे.
संतों की देखरेख में महायज्ञ : महायज्ञ की अगुवाई श्रीश्री 108 गोपाल पुरी बालक बाबा जी कर रहे हैं. इनके अलावे सोमनाथ से श्रवण पुरी, गौरखपुर से महंत श्री हनुमान दास नागा जी, राजस्थान से रामबालक दास नागा जी, मध्यप्रदेश की प्रवचनकर्ता राखी तिवारी, अयोध्या से मानस मधुर जी की देखरेख में महायज्ञ शुरू हुआ है. कलश यात्रा के बाद राखी तिवारी का मनोहारी कथावाचन हुआ. इसको लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. हवन कुंड बनाये गये हैं. श्रीराम चरित मानस पाठ के आयोजन को सुनने के लिए मंदिर परिसर के बाहर भव्य पंडाल बनाया गया है.
महायज्ञ को ले सक्रियता : पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर बनियाडीह कोयलांचल में महायज्ञ समिति के सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.
इनमें बलदेव सिंह, जयनाथ राणा, कृष्ण मोहन प्रसाद, अशोक सिंह, बबलू सरकार, कन्हैया सिंह, लालबीबी सिंह, संतोष यादव, विजय गोप, किशोर राम, लाला गोप, मेघलाल दास, मुरली गोप, बीके सिंह, रामजी गोप, सुनील गिरी, कैला गोप, विनोद यादव, नवल किशोर सिंह, देवहंस यादव, रवींद्रनाथ पात्रो, ज्ञानी दास, दिनेश, मनोज शर्मा, प्यारी गोप, रामनारायण सिंह, हेमलाल गोप आदि शामिल हैं. कलश यात्रा में इनके अलावे पं. कामता मिश्र, कैलाश मिश्र समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement