नौ मार्च को कबरीबाद माइंस के पास सीसीएल अभियंता आरपी सिंह व 13 मार्च की रात पिंटू कुमार सिंह से हुए लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार की रात को लूटपाट में शामिल दो अपराधी पकड़े गये. आधा दर्जन अन्य अपराधियों की जानकारी पुलिस को मिली है.
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की कबरीबाद माइंस के समीप अभियंता व एक अन्य व्यक्ति से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने पकड़ा है. प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर व एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार की रात कोपा में छापेमारी की. पकड़े गये अपराधियों में थाना क्षेत्र के कोपा निवासी सेंटू कुमार दास (20), पिता अर्जुन दास व मुकेश दास (22), पिता बालचंद दास हैं.
सेंटू के पास से लूटा गया इंटेक्स का मोबाइल व मुकेश के पास से नोकिया मोबाइल बरामद किया गया. बुधवार को मुफस्सिल थाना में आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता कर अपराधियों के बारे में जानकारी दी.
नौ मार्च को हुई थी घटना
श्री शेखर ने बताया कि नौ मार्च को कबरीबाद माइंस के पास सीसीएल के अभियंता आरपी सिंह व 13 मार्च की रात पिंटू कुमार सिंह से अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने मोबाइल तथा नगदी लूट ली थी. दोनों मामलों में शामिल अपराधियों की खोज में लगातार छापेमारी की जा रही थी.
मंगलवार की रात सूचना मिली कि लूटपाट करनेवाले अपराधी स्थानीय हैं. तुरंत टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ आरके मेहता, पुअनि अजय कुमार साहू, सअनि एसके राम, निरंजन सिंह, पीएन राय व सुनील कुमार सिंह शामिल किये गये.
रात में दो बजे कोपा गांव में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने इन दोनों मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही घटना में शामिल पांच-छह अन्य लोगों के नाम भी बताये हैं. जिन लोगों का नाम लिया है, उसका सत्यापन किया जा रहा है. श्री शेखर ने बताया कि पकड़े गये अपराधी पूर्व में कोलियरी से कोयला चोरी का काम करते थे.