Advertisement
बीडीओ व माले कार्यकर्ताओं में झड़प
राजधनवार : धनवार प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ प्यारेलाल और माले कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. बीडीओ ने धनवार थाना में माले कार्यकर्ता कृष्णा राम के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं माले ने भी कार्यकर्ता कृष्णा राम और बबलू कुमार दास के साथ मारपीट व गाली-गलौज […]
राजधनवार : धनवार प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ प्यारेलाल और माले कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. बीडीओ ने धनवार थाना में माले कार्यकर्ता कृष्णा राम के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं माले ने भी कार्यकर्ता कृष्णा राम और बबलू कुमार दास के साथ मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए मोरचा खोल दिया है.
क्या है मामला : पूर्वाह्न 11.30 बजे बीडीओ क्षेत्र भ्रमण के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो कंप्यूटर रूम में भीड़ देख उन्होंने लोगों को वहां से बाहर निकलने को कहा. बकौल बीडीओ इसी बात से कृष्णा राम आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज करते हुए उनसे हाथापाई करने लगा. इधर कृष्णा राम ने बताया कि वह बाघमारी (पचरूखी पंचायत) के वार्ड सदस्य का प्रतिनिधि है.
वह कारूडीह वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि बबलू दास के साथ वृद्धा पेंशन की सूची देखने ब्लॉक गया था. कंप्यूटर रूम में कई लोगों की मौजूदगी में वह पेंशन सूची की जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान बीडीओ वहां पहुंचे और धक्का मारकर उसे निकालने लगे. प्रतिवाद करने पर मारपीट की तथा बबलू दास को जाति सूचक शब्द कहा. बबलू कुमार दास ने भी बीडीओ खिलाफ धनवार थाना में आवेदन दिया है, हालांकि उसके आवेदन पर समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने उच्च पदाधिकारियों से मशविरा करने की बात कही है.
माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च: घटना से नाराज माले नेता किशोरी अग्रवाल, विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, कयूम अंसारी, शंकर पासवान, सुनील मोदी, शक्ति पासवान आदि दर्जनों लोगों ने माले ऑफिस में ब्लॉक तक प्रतिवाद मार्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement