Advertisement
कंटेनर में लगी आग, हजारों का कार्टन जला
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के भोरंगडीहा गांव के पास गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक कंटेनर में बुधवार की शाम लगभग 6.45 बजे आग लग गयी. इससे कंटेनर पर लदा हजारों रुपये मूल्य का कार्टन जल गया, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. आग लगने के बाद वाहन का चालक व खलासी […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के भोरंगडीहा गांव के पास गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक कंटेनर में बुधवार की शाम लगभग 6.45 बजे आग लग गयी. इससे कंटेनर पर लदा हजारों रुपये मूल्य का कार्टन जल गया, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
आग लगने के बाद वाहन का चालक व खलासी वाहन को गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर खड़ा कर फरार हो गया. मामले की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल गाड़ी का पानी भी एक बार समाप्त हो गया. दूसरी बार पानी मंगवाना पड़ा. आग बुझाने को लेकर दो जेसीबी को भी मंगाया गया.
जेसीबी द्वारा कंटेनर की बॉडी को तोड़ा गया और आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यूपी78सीएन-5127 नंबर की कंटेनर बस पड़ाव से कार्टन लोडकर धनबाद की ओर जा रही थी. लोगों ने बताया कि बरवाडीह के पास ही कंटेनर के पीछे वाले हिस्से से धुआं फेंक रहा था और भोरंगडीह आते-आते वाहन में रखे कार्टन में आग पकड़ ली. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement