Advertisement
हाथियों ने फिर मचाया उत्पात
बिरनी : बिरनी प्रखंड में 14 हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात फिर उत्पात मचाया. खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया, जिससे किसानों को भारी क्षति हुई. भय से इलाके के लोग रात भर जगे रहे. झुंड ने पडरिया के कारू साव, नारायण साव, गोविंद साव, बासदेव साव, नीलकंठ साव, रीतलाल साव, […]
बिरनी : बिरनी प्रखंड में 14 हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात फिर उत्पात मचाया. खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया, जिससे किसानों को भारी क्षति हुई. भय से इलाके के लोग रात भर जगे रहे. झुंड ने पडरिया के कारू साव, नारायण साव, गोविंद साव, बासदेव साव, नीलकंठ साव, रीतलाल साव, बुलाकी साव, सुमा देवी, बटन साव के खेत में लगे गेहूं, चना, टमाटर, सरसों आदि की फसल को रौंद दिया. वहीं बेलाटांड़ में द्वारिका पासी के घर के आंगन में रखा 60 किलो चावल खा गये. वहीं कपिलो के मो मनीरउद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी, सराफत अली के खेतों में लगी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया.
रविवार की रात बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो, सरखी टोला व रजमनिया इस झुंड ने उत्पात मचाया था. सोमवार को दिनभर झुंड पास के जंगल में डेरा डाले रहा. शाम को जंगल से निकलकर पास के गांव में जा घुसा. हाथियों के घुसते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. बाद में ग्रामीण एक जगह जुटे और हाथियों को पास के जंगल में खदेड़ा. इधर मंगलवार को रेंजर आरएन शर्मा के नेतृत्व में झुंड को सरिया थाना क्षेत्र के जंगल की ओर खदेड़ दिया गया. वहीं भुक्तभोगी किसानों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है.
सरिया में दहशत सरिया प्रतिनिधि
इधर, सरिया के बागोडीह स्थित डोमा कुदर जंगल में मंगलवार को हाथियों का झुंड घुसने की खबर से इलाके में दहशत फैल गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि झुंड में 14 हाथी हैं, जिसमें 11 बड़े और तीन बच्चे हैं. इन्हें खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement