Advertisement
गिरिडीह में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा एक वर्ष के अंदर आठ मेडिकल कॉलेज की रखी जायेगी आधारशिला चिकित्सकों की कमी होगी दूर रांची : गिरिडीह में एक नर्सिंग कॉलेज शीघ्र खोला जायेगा. दुमका, हजारीबाग और डालेटनगंज में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मार्च में ही होगा. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने […]
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा
एक वर्ष के अंदर आठ मेडिकल कॉलेज की रखी जायेगी आधारशिला
चिकित्सकों की कमी होगी दूर
रांची : गिरिडीह में एक नर्सिंग कॉलेज शीघ्र खोला जायेगा. दुमका, हजारीबाग और डालेटनगंज में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मार्च में ही होगा. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है. प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. सीएम रघुवर दास शिलान्यास करेंगे.
मंत्री ने कहा कि इसी साल चाइबासा और बोकारो में भी एक-एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा राज्य को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की है.
चाइबासा और बोकारो के लिए भी प्रक्रियाएं अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि कोडरमा के करमा में श्रम मंत्रालय का अस्पताल है. इसे राज्य सरकार को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. फिर वहां भी एक मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा.
दो निजी मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे
मंत्री ने कहा कि अभी तक दो निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इसकी हरी झंडी दे दी गयी है. एक निजी मेडिकल देवघर में दूसरा हजारीबाग में खुलेगा. निजी मेडिकल कॉलेज खोलने पर सरकार 30 करोड़ रुपये तक का अनुदान दे रही है. इसके लिए 300 से 500 बेड का अस्पताल भी खोलने की शर्त रखी गयी है.
मंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर ही मेडिकल कॉलेज की दिशा में प्रगति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने पर चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. अभी झारखंड के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख करते हैं. अब दूसरे राज्यों के बच्चे झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई करने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement