गिरिडीह : पिछले वित्तीय वर्ष 2012-13 में दिये गये विभिन्न अनुदान का ऑडिट कराने में विद्यालय प्रबंधन समितियां कतरा रही हैं. सर्वशिक्षा के जिला लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार दो दिनों में ही ऑडिट का शिड्यूल निकालने की संभावना है. शिड्यूल के अनुसार अपने खर्च का ऑडिट नहीं कराने वाली समितियों पर गाज गिरना तय है.
विदित रहे कि सर्वशिक्षा अभियान की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष में 1371 समितियों को कुल 91.50 करोड़ की राशि विभिन्न तरह के अनुदान में दिये गये थे. इसमें से 650 विद्यालय प्रबंधन समितियां ने अपने खर्च का ऑडिट तो करा लिया, लेकिन अभी तक 721 समितियां ऑडिट नहीं करा सकी है.
जानकारी के अनुसार स्कूल भवन निर्माण मद में 70 करोड़, विभिन्न प्रकार के अनुदान मद में पांच करोड़, पोशाक मद में 16.50 करोड़ का ऑडिट किया जाना है. शिड्यूल के अनुसार समिति के सचिव व अध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गयी है कि वे संयुक्त रूप से अपने खर्च का ऑडिट करा लें, अन्यथा उनके ऊपर सर्वशिक्षा अभियान दायित्व पेश करेगा.