Advertisement
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई : डीसी
गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि पीडीएस के तहत किये जाने वाले खाद्यान्न वितरण में अनियमितता हुई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कार्डधारियों का खाद्यान्न सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक महीने में दो दिन 15 व 25 तारीख को चावल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दिन अनुमंडल […]
गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि पीडीएस के तहत किये जाने वाले खाद्यान्न वितरण में अनियमितता हुई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कार्डधारियों का खाद्यान्न सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक महीने में दो दिन 15 व 25 तारीख को चावल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दिन अनुमंडल व प्रखंड के सभी अधिकारी खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जांच करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि आज 15 फरवरी को चावल दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान लगभग 4 सौ अधिकारियों ने 450 दुकानों की जांच की है.
अधिकारियों का प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद पूरे वितरण व्यवस्था का अध्ययन किया जायेगा और इसमें जिन लोगों के खिलाफ अनियमितता बरते जाने की रिपोर्ट प्राप्त होगी,उपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि कार्डधारियों द्वारा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने, कई कार्डधारियों द्वारा अनाज नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कार्डधारियों से भी अपील की कि चावल दिवस के दिन वे पीडीएस दुकान में पहुंचकर चावल प्राप्त करें. इसके अलावे आम दिनों में भी पीडीएस दुकानें खुली रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement