13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चली लंबी दूरी की बसें

नक्सली बंद. कहीं पूर्ण तो कहीं आंशिक असर,चतरो में पसरा रहा सन्नाटा गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत झारखंड-बिहार बंद का गिरिडीह में असर देखा गया. बंद के कारण सबसे अधिक लंबी दूरी की बसें प्रभावित हुईं. गिरिडीह से रांची, चतरा, नवादा, कोडरमा, सिमडेगा को चलने वाली बसें सोमवार को बस पड़ाव में […]

नक्सली बंद. कहीं पूर्ण तो कहीं आंशिक असर,चतरो में पसरा रहा सन्नाटा
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत झारखंड-बिहार बंद का गिरिडीह में असर देखा गया. बंद के कारण सबसे अधिक लंबी दूरी की बसें प्रभावित हुईं. गिरिडीह से रांची, चतरा, नवादा, कोडरमा, सिमडेगा को चलने वाली बसें सोमवार को बस पड़ाव में ही खड़ी रहीं. प्रखंड मुख्यालय से शहर आनेवाले यात्री वाहन नहीं के बराबर चले. कचहरी में भी आनेवाले लोगों की संख्या कम रही. वहीं शहरी इलाके में बंद का असर नहीं दिखा. ज्यादातर प्रखंड मुख्यालय में भी आम दिनों की भांति चहल कदमी रही. बंद को देखते हुए गिरिडीह के एसपी एबी वारियर ने सभी थाना प्रभारियों को सर्तक रहने का निर्देश दिया था. सभी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन में भी पुलिस गश्त पर थी.
सीमावर्ती इलाकों में असर : नक्सली चिराग की मौत को लेकर आहूत बंद का असर सीमावर्ती इलाकों में सबसे ज्यादा दिखा. देवरी प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद के पहले दिन सोमवार को देवरी प्रखंड क्षेत्र में बंद असरदार रहा. चतरो के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ताला लटका रहा. इक्के दुक्के दुकान ही खुले थे. नावाडीह, नायकडीह में भी दुकानें बंद रहीं. पेट्रोल पंप, बैंक, कई गैर सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गयी थी. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, चतरो ट्रैकर स्टैंड से एक भी वाहन नही खुला.
पीरटांड़ में बंद रहे बैंक : नक्सल प्रभावित पीरटांड़ में भी बंद का असर देखने को मिला. पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में वाहनों का परिचालन ठप रहा. चिरकी में स्थित बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी बंद रही. चिरकी बाजार खुला रहा लेकिन लोगों की संख्या काफी कम दिखी.
डुमरी. नक्सली बंद का डुमरी प्रखंड में आंशिक असर सोमवार को देखा गया. लंबी दूरी की अधिकांश बसें नहीं चली. डुमरी व इसरी बाजार के अधिकतर बैंक सुरक्षा कारणों से बंद रहे. इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि स्थानीय बाजार, सरकारी, अर्द्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय समेत शिक्षण संस्थान खुले रहे. बंद के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें