Advertisement
स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
गिरिडीह : जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को बाल समागम के तहत बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिलास्तर के लिए चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं डीएसइ महमूद आलम ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक […]
गिरिडीह : जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को बाल समागम के तहत बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिलास्तर के लिए चुने गये प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
वहीं डीएसइ महमूद आलम ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की.
15 फरवरी को आयोजित इस बाल समागम की सफलता के लिए बैंक अधिकारियों से सहयोग मांगा. अधिकारियों ने हर संभव सहयोग की सहमति जतायी. डीएसइ ने बताया कि 15 फरवरी को गिरिडीह स्टेडियम में स्कूली बच्चों के बीच 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, बोरा दौड़, जलेबी रेस, लंबी और ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.
कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम पर बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी और समापन पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में शिक्षक नेता मैनेजर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष तेजनारायण महथा व विनोद राम, अरुण कुमार सिन्हा समेत विभिन्न बैंक के प्रबंधक व नप के कार्यपालक पदाधिकारी टुनटुन प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement