Advertisement
सिरसिया में धनबाद पुलिस का छापा
गिरिडीह : साइबर अपराध के अप्राथमिक अभियुक्त की तलाश में शुक्रवार को सरायढेला थाना (धनबाद) की पुलिस ने गिरिडीह के सिरसिया गांव में छापा मारा. मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से की गयी छापामारी में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. बाद में उसे छोड़ दिया गया. सरायढेला से आये अनि डी […]
गिरिडीह : साइबर अपराध के अप्राथमिक अभियुक्त की तलाश में शुक्रवार को सरायढेला थाना (धनबाद) की पुलिस ने गिरिडीह के सिरसिया गांव में छापा मारा. मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से की गयी छापामारी में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
सरायढेला से आये अनि डी टोपनो ने बताया कि तीन जनवरी को सरायढेला थाना इलाके की एक महिला ने ठगी की शिकायत की थी. उसके मोबाइल पर फोन करनेवाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एटीएम कार्ड नंबर ले लिया और उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.
मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छानबीन में पता चला िक महिला के बैंक खाते से रकम की निकासी करने के बाद दूसरे बैंक खाते में डाला गया है जो मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया निवासी सागर सिन्हा का है. सागर के संदर्भ जानकारी इकट्ठा कर शुक्रवार की सुबह सिरसिया में छापामारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. सागर के भाई से पूछताछ की गयी और बाद में छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement