गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के नावासार की शांति देवी ने मुखिया व पुलिस को आवेदन देकर अपनी पुत्रवधू पर नवजात बच्ची को छोड़कर मायके चले जाने की शिकायत की है. मुखिया को दिये आवेदन में शांति ने कहा है कि उसके पुत्र सुनील राय की शादी 1 मई 2015 को हजारीबाग के ईचाक थाना इलाके के देवकली गांव निवासी धारी सिंह की पुत्री शकुंतला के साथ हुई थी.
शादी के बाद से दोनों काफी खुशी से रह रहे थे. 14 दिसंबर को उसका पुत्र सुनील काम करने के लिये बाहर चला गया. दो जनवरी को उसकी पुत्रवधू ने एक बच्ची को जन्म दिया. 19 जनवरी को उसकी बहू के पिता व मां नावासार पहुंचे और अपनी बेटी को जबरन लेकर इचाक चले गये. इस दौरान मना किये जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी. शांति का कहना है कि बहू अपनी नवजात बच्ची को यही छोड़ गयी.
इधर शुक्रवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी को भी आवेदन दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. नवजात की मां को थाना लाने के लिये इचाक पुलिस से संपर्क किया गया है. महिला के थाना आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है.