24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात महेंद्र मल्लाह गिरफ्तार

कार्रवाई. लूट की कई घटनाओं के अलावा हत्याकांड मामले में था वांछित गिरिडीह : सड़क लूट की घटना को अंजाम देने में माहिर कुख्यात महेंद्र मल्लाह को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के बोनासिंघा निवासी महेंद्र को मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने शुक्रवार की दोपहर को गिरिडीह- डुमरी पथ […]

कार्रवाई. लूट की कई घटनाओं के अलावा हत्याकांड मामले में था वांछित
गिरिडीह : सड़क लूट की घटना को अंजाम देने में माहिर कुख्यात महेंद्र मल्लाह को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के बोनासिंघा निवासी महेंद्र को मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने शुक्रवार की दोपहर को गिरिडीह- डुमरी पथ के पपरवाटांड़ से पकड़ा.
एसपी के निर्देश पर डीएसपी शंभु कुमार सिंह की अगुआई में पुलिस वांटेड अपराधियों की तलाश कर रही थी. इस बीच मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कोर्ट में पैरवी के लिए वांटेड अपराधी महेंद्र ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह पहुंच रहा है. इसी सूचना पर री साहू ने पपरवाटांड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की आैर वह पकड़ा गया. बताया जाता है पिछले दिनों एसपी कुलदीप द्विवेदी ने क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों और नक्सलियों की सूची मुहैया करायी गयी थी. इस सूची में महेंद्र का भी नाम था.
सड़क लूट में माहिर है महेंद्र : डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने शुक्रवार की दोपहर को पत्रकारों को बताया कि महेंद्र सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है.
गिरिडीह-डुमरी, गिरिडीह-टुंडी समेत कई मार्ग पर यह अपने साथियों के साथ राहगीरों को टारगेट पर लेकर रखता था और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देता था. पीरटांड़ थाना इलाके में महेंद्र के खिलाफ सड़क लूट के दो मामले 23/02 और 32/02 दर्ज हैं. इसके अलावा वर्ष 2013 में बोनसिंघा में ग्रामीण नागो मल्लाह की हत्या का आरोप भी महेंद्र पर है. श्री सिंह ने बताया कि महेंद्र पर 40 हजार रुपये के इनाम को लेकर एक प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा जा चुका है. महेंद्र पहले भी दो बार जेल जा चूका है.
मोहनपुर पंप लूट में संलिप्तता स्वीकारी
मुफस्सिल थाना में पूछताछ में महेंद्र ने मोहनपुर पेट्रोल पम्प लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. शुक्रवार की शाम को महेंद्र को पूछताछ के लिए पीरटांड़ पुलिस अपने साथ ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें