Advertisement
पारसनाथ में अनसेफ हो गये हैं नक्सली : आइजी
गिरिडीह : पारसनाथ की भौगोलिक बनावट के कारण कभी यह इलाका नक्सलियों के लिए सेफ जोन था, लेकिन अब पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास के कारण यह इलाका अब नक्सलियों के लिए अनसेफ बन गया है. पुलिस की सक्रियता के कारण अब अजय महतो जैसे नक्सलियों के लिए भी यह इलाका शरणस्थली नहीं रहा. […]
गिरिडीह : पारसनाथ की भौगोलिक बनावट के कारण कभी यह इलाका नक्सलियों के लिए सेफ जोन था, लेकिन अब पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास के कारण यह इलाका अब नक्सलियों के लिए अनसेफ बन गया है. पुलिस की सक्रियता के कारण अब अजय महतो जैसे नक्सलियों के लिए भी यह इलाका शरणस्थली नहीं रहा. नक्सली अब इलाके में निकल नहीं रहे हैं. पारसनाथ को अब आम लोगों के लिए सेफ जोन बनाना है. योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह बातें बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्रा ने बुधवार को सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन के सभा कक्ष में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि मधुबन के अलावा पारसनाथ से सटे बोकारो-धनबाद के इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती करने व कई नये थाने बनाने की योजना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास पारसनाथ को प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने में जुटे हुए हैं. पुलिस महकमा भी पारसनाथ के विकास में आवश्यक सहयोग करेगा. इसकी रणनीति भी बनायी गयी है. पारसनाथ के विकास में यदि कोई रोड़ा बनता है तो उस रोड़े को हटाया जायेगा. पारसनाथ रेलवे स्टेशन से मधुबन आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. धावाटांड़ में जल्द ही पिकेट बनाया जायेगा. गिरिडीह की अन्य सड़कों पर भी रात के समय सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. अपराध हो तो उसका अनुसंधान के साथ रिकवरी किया जाना महत्वपूर्ण है. पुलिस प्रशासन का उद्देश्य आम लोगों की सुरक्षा व अपराधियों के अंदर भय व्याप्त करना है.
आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक रोक : एसपी
एसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगी हुई है. वरीय पदाधिकारियों से जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है उस पर बेहतर तरीके से काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement