Advertisement
भोरंडीहा-जमुआ लाइन शीघ्र चालू हो : राजकुमार
गिरिडीह : राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर नवनिर्मित 33 केवीए भोरंडीहा-जमुआ लाइन को शीघ्र चालू कराने की मांग की है. प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में श्री यादव ने कहा कि लगभग छह माह पूर्व राजधनवार में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर […]
गिरिडीह : राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर नवनिर्मित 33 केवीए भोरंडीहा-जमुआ लाइन को शीघ्र चालू कराने की मांग की है.
प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में श्री यादव ने कहा कि लगभग छह माह पूर्व राजधनवार में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जन आंदोलन हुआ था. उस वक्त जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जनप्रतिनिधि के रूप में मेरी उपस्थिति में एक समझौता हुआ था. समझौते के तहत एक एकरारनामा हुआ था जिसके मुताबिक डीवीसी भोरंडीहा से जमुआ तक की लाइन सितंबर 2015 तक चालू कर दी जायेगी.
लेकिन खेद की बात है कि दिसंबर माह बीत जाने के बाद भी लाइन तैयार हो जाने के बाद चालू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले के गावां, तिसरी, जमुआ, राजधनवार, देवरी एवं बिरनी में लगभग तीन-चार घंटे ही बिजली आपूर्ति होती है. विधायक ने कहा कि यदि इस माह के अंत तक उक्त लाइन को चालू नहीं किया गया तो फरवरी माह में राजधनवार में पुन: एक वृहद जन आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement