Advertisement
मारपीट में डीएसओ और माले नेता घायल
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ गये. घटना में मोतीहारी जिला (बिहार) के आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद व स्थानीय माले नेता राजकुमार साव घायल हो गये. दोनों ओर से बिरनी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. दोनों का इलाज बिरनी […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ गये. घटना में मोतीहारी जिला (बिहार) के आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद व स्थानीय माले नेता राजकुमार साव घायल हो गये. दोनों ओर से बिरनी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
दोनों का इलाज बिरनी सीएचसी में किया गया. पुलिस को दिये आवेदन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि वह अपनी मां की श्राद्ध कार्यक्रम के लिए घर पहुंचे थे. घर आकर पता चला कि माले नेता राजकुमार साव उनकी जमीन पर जबरन घर बना लिया है. पूछताछ करने जब वे गये तो माले नेता ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और देख लेने की धमकी दी. इस दौरान माले नेता राजकुमार साव ने उनपर हाथ चला दिया, जिससे वे घायल हो गये.
इधर माले नेता राजकुमार साव ने कहा कि मोटरसाकिल पर सवार होकर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज फीस जमा करने जा रहे थे. इसी बीच उक्त अधिकारी ने उनकी मोटरसाइकिल को रोककर मारपीट की
वह जान बचाकर घटनास्थल से निकल गये, जबकि उनकी बाइक को उक्त अधिकारी के लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और मारपीट के दौरान 40 हजार रुपये नगद भी छीन लिये. इधर बिरनी के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement