नक्सलियों की टोह में जंगलों की खाक छान रही पुलिस
गिरिडीह : बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने की घटना के बाद गिरिडीह में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर सभी थाना को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
औरंगाबाद की घटना और नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे स्थापना दिवस को लेकर गिरिडीह पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान भी शुरू कर दिया है. नक्सलियों की टोह में जंगलों की खाक छानी जा रही है. बुधवार को एसपी क्रांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव और पारसनाथ पर्वत के तराई में स्थित जंगल में नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
इधर बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक पीपुल्स लिबरेशन गुरीला आर्मी का 13वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर जिले के कई इलाकों में नक्सली द्वारा पोस्टरबाजी भी की जा चुकी है. इस संदर्भ में एसपी श्री कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है.