गांडेय : मंगलवार की रात नारायणपुर से घर आने के क्रम में बदगुंदा के पास संदिग्ध अवस्था में साइकिल सवार लखन सिंह की हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी चिंता देवी का कहना कि मेरे पति की मौत हादसा नहीं, हत्या है.
इस बाबत चिंता देवी ने ताराटांड़ थाना में चंद्रमोहन साव के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि चंद्रमोहन साव ही उसके पति को बुलाकर ले गये थे और संभवत: चंद्रमोहन ने उनके पति की हत्या की है. आवेदन के आधार पर ताराटांड़ थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर डीएसपी शंभु सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं आरोपी चंद्रमोहन खुद को बेगुनाह बता रहा है.
चंद्रमोहन का कहना है कि वह लखन के साथ आया जरूर था. परंतु बाद में वह ऑटो पर सवार हो गया. रास्ते में लखन साइकिल से पत्थर पर जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी. बहरहाल मामले को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि लखन की मौत हादसा है या हत्या.