Advertisement
13 नव चयनित शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी
गिरिडीह : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र देने के आरोप में 13 नव चयनित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनपर काउंसेलिंग में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है. एसडीओ गिरिडीह व धनबाद ने जांच में इनके प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है. […]
गिरिडीह : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र देने के आरोप में 13 नव चयनित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इनपर काउंसेलिंग में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है. एसडीओ गिरिडीह व धनबाद ने जांच में इनके प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है.
गिरिडीह के एसडीओ ने जांच (पत्रांक 3647 दिनांक 07.11.15) के आधार पर गिरिडीह शहरी क्षेत्र का पता देने वाली सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पंकज कुमार, बीआर गौतम व रीना कुमारी के आवासीय प्रमाण पत्र को अवैध करार दिया और इसकी सूचना शिक्षा विभाग को भेज दी. इसी प्रकार धनबाद के एसडीओ ने ( पत्रांक 1306 दिनांक 23.11.15) जांच के आधार पर कोलाकुसमा मथुरानगर( सरायढेला धनबाद) निवासी प्रभा कुमारी, अंजली कुमारी.
अंजली सिन्हा व विभा कुमारी सिन्हा, हिल कॉलोनी पत्थरकोठी (धनबाद) की आशा कुमारी, हीरापुर क्वार्टर नं 85 (धनबाद) की कुमारी मीनाक्षी सिन्हा, वीआइपी कॉलोनी बी पॉलीटेक्निक धनबाद की मोना कुमारी व हीरापुर धनबाद निवासी रविशंकर सिन्हा के आवासीय प्रमाण पत्र को अवैध करार दिया है.
जांच में पाये गये फर्जी प्रमाण पत्र : डीएसइ
डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ में नव चयनित शिक्षकों के आवासीय प्रमाण पत्र की जांच के लिए संबंधित एसडीओ को भेजा गया था. धनबाद व गिरिडीह के एसडीओ ने अपना जांच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया है. इसमें 13 नव चयनित शिक्षकों के आवासीय प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं और भी प्रमाण पत्र फर्जी मिलने की संभावना है. डीएसइ ने कहा कि प्रथम दृष्टया उक्त शिक्षकों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement