देवरी : प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के मंदनाडीह में इन दिनों कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. गुरुवार को मंदनाडीह निवासी सुरेश मुर्मू को इलाज के लिए पीएचसी देवरी लाया. इस दौरान उसके रक्त की जांच की गयी. जांच में पीएफ पॉजीटिव पाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील चौधरी ने बताया कि ब्रेन मलेरिया से पीड़ित सुरेश मुर्मू को उपचार के बाद दवा दे दी गयी है.
बता दें कि बुधवार को भी कलेप मुर्मू के खून की जांच करायी गयी थी. जांच में पीएफ पॉजिटिव पाया गया था. गांव के बड़कू मुर्मू, मलिता सोरेन, बड़की मरांडी, अनिल मुर्मू, खुशबू सोरेन, शिरील मुर्मू, सुनीता बेसरा, निर्मल मुर्मू आदि भी बुखार से पीड़ित हैं.
निवर्तमान उप मुखिया पौलुस टुडू ने गांव में कैंप लगवाकर लोगों का उपचार करवाने की मांग की है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया की गांव में बुखार से पीड़ित लोगो के रक्त की जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियो को मंदनाडीह भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.