17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.25 करोड़ राशि की वसूली

गिरिडीह : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2791 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 1.25 करोड़ की राशि की वसूली हुई. इसके पूर्व प्रधान जिला जज गीतेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया. उच्च न्यायालय के जोनल जज न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद ने राष्ट्रीय […]

गिरिडीह : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2791 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 1.25 करोड़ की राशि की वसूली हुई. इसके पूर्व प्रधान जिला जज गीतेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया.

उच्च न्यायालय के जोनल जज न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद ने राष्ट्रीय लोक अदालत का जायजा लिया. कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संदीप श्रीवास्तव की बेंच से दस मामलों का निष्पादन किया गया. उनके अथक प्रयास से मामले निष्पादित हुए. प्रथम जिला जज चंद्रेश कुमार के न्यायालय से 14 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमें दस क्लेम और चार दिवानी वाद के मामले थे.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार नंबर टू के यहां से 874 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें तीन लाख 88 हजार 275 रुपये की वसूली हुई. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवपाल सिंह के यहां से 403 वादों का निष्पादन हुआ, जिसमें 32 केस मनरेगा से संबंधित थे.

उत्पाद वाद में एक लाख 17 हजार 350 रुपये की वसूली हुई और बिजली में चार लाख 30 हजार 222 रुपये की वसूली की गयी. अवर न्यायाधीश प्रेमलता त्रिपाठी के न्यायालय से 102 वादों का निष्पादन हुआ, जिसमें 1019000 रुपये की वसूली हुई. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह के यहां से 49 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 39 वन वाद व दस श्रम वाद से संबंधित था.

वन वाद में 187000 व श्रम वाद में 21000 रुपये की वसूली हुई. अवर न्यायाधीश रवि रंजन के यहां से 411 बैंक के मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 3610000 की राशि वसूली हुई. न्यायिक दंडाधिकारी राजश्री अर्पणा कुजूर के बेंच से बैंक के 157 मामलों का निष्पादन हुआ और 974032 रुपये की वसूली हुई. न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन के बेंच से 132 बैंक के मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 849400 रुपये की वसूली हुई.

न्यायिक दंडाधिकारी कुशेश्वर सिंकू के न्यायालय से 189 बैंक वाद का निष्पादन हुआ, जिसमें 446430 रुपये की वसूली हुई. इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में 2791 मामले निष्पादित हुए, जिसमें बैंक वसूली में 8160975, क्लेम वाद में 3302977, उत्पाद वाद में 221400, बिजली वाद में 595920, वन वाद में 217024 रुपये समेत करीब एक करोड़ 25 लाख की वसूली हुई.

राष्ट्रीय लोक अदालत में डीसी डीपी लकड़ा, एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी, एसडीओ जुल्फीकार अली, एलडीएम अखिलेश त्रिपाठी समेत काफी संख्या में बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यायाधीश प्रभारी श्री स्वयंभु, प्राधिकार के सचिव अनुज कुमार समेत अधिवक्तागण व न्यायालय कर्मी नाजीर बिंदा पासवान, संजीव कुमार मंदिलवार, नवनीत दाराद, सुनील राय आदि की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें