10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में आठ घायल

– गिरिडीह-टुंडी पथ पर मोहलीडीह के पास एक ट्रक ने बस व वैन को मारा धक्का गिरिडीह/राजधनवार : अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये. गिरिडीह-टुंडी पथ पर मोहलीडीह के पास बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे गिरिडीह से हल्दिया जा रहे एक ट्रक ने धनबाद से गिरिडीह […]

– गिरिडीह-टुंडी पथ पर मोहलीडीह के पास एक ट्रक ने बस व वैन को मारा धक्का
गिरिडीह/राजधनवार : अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये. गिरिडीह-टुंडी पथ पर मोहलीडीह के पास बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे गिरिडीह से हल्दिया जा रहे एक ट्रक ने धनबाद से गिरिडीह आ रही एक बस व एक पिकअप वैन को धक्का मार दिया.
घटना में ट्रक के चालक पश्चिम बंगाल के मेदनीनगर निवासी अरतेंदु राय व खलासी घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि गिरिडीह के एक फैक्टरी से सामान अनलोड करने के बाद एक ट्रक वापस हल्दिया लौट रहा था. मोहलीडीह के पास चालक को नींद आ गयी. इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही यात्री बस व पिकअप वैन से टकरा गया. दुर्घटना में बस पर सवार आधा दर्जन यात्रियों को भी मामूली चोट आयी है.
मामले की जानकारी ताराटांड़ थाना प्रभारी एनके प्रसाद को दी गयी. थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और गैस कटर से स्टेयरिंग को काट कर ट्रक चालक को बाहर निकाला. बाद में घायल को सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, गिरिडीह-डुमरी पथ के कठवारा के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में खुखरा मवि के शिक्षक शिवशंकर मंडल घायल हो गये. घायल शिक्षक शिवशंकर का कहना है कि वे गिरिडीह से अपने घर खुखरा लौट रहे थे. तभी पीछे से एक वाहन ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. घायल का उपचार कठवारा में कराया गया.
साथ ही धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर बरजो लट्टू बाबा की समाधि के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है. ओरखार निवासी रवींद्र सिंह धनवार बाजार से पैदल घर लौट रहा था.
तभी सरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार बांधी निवासी विक्रम ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय निवर्तमान मुखिया मो. सबदर अली तथा पंसस संजीव कुमार अंबष्ट व अन्य लोगों ने दोनों को रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भर्ती कराया. मो. सबदर ने बताया कि इस बाबत दोनों के परिवार को फोन पर सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें