Advertisement
सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं
जमुआ : प्लस टू उच्च विद्यालय, चरघरा की दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक राशि लेने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया. आक्रोशित छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गये और जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जोरासांख मोड़ के पास जाम कर कर दिया. 11 बजे से लेकर दो बजे […]
जमुआ : प्लस टू उच्च विद्यालय, चरघरा की दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक राशि लेने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया. आक्रोशित छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गये और जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जोरासांख मोड़ के पास जाम कर कर दिया.
11 बजे से लेकर दो बजे तक जाम रहा. स्वाति वर्मा, शोभा कुमारी, काजल कुमारी, मीना कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने में उन लोगों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. जब प्रधानाध्यापक से इस बारे में काउंसिल से बात करने को कहा तो उन्होंने शुल्क में कमी नहीं होने की बात कही.
छात्राओं से लिये जा रहे हैं 730 रुपये
छात्राओं का कहना कि पूर्व के वर्षों में परीक्षा शुल्क 380 रुपये था. जबकि इस बार फाॅर्म भरने के लिए छात्राओं से 730 रुपये लिये जा रहे हैंै. इतना ही नहीं फॉर्म भरने के साथ 10वीं कक्षा के छात्रों से सरस्वती पूजा का शुल्क भी लिया जा रहा था. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी रामजी प्रसाद रघुनंदन सिंह दल-बल के साथ जोरासांख पहुंचे.
काउंसिल से निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है : महेंद्र
प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार ने कहा कि काउंसिल से निर्धारित शुल्क के आधार पर मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क लिया जा रहा था. इसके बाद भी छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है.
मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है. कम शुल्क लेने संबंधी किसी तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. मामले को ले मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement