Advertisement
दो पक्षों में झड़प, आठ जख्मी
राजधनवार : राजधनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसाय में सोमवार 11 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल राजधनवार में कराया गया. गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के मकसूद आलम, मैमून मियां तथा नसीरूद्दीन अंसारी को प्राथमिक उपचार […]
राजधनवार : राजधनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसाय में सोमवार 11 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल राजधनवार में कराया गया. गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के मकसूद आलम, मैमून मियां तथा नसीरूद्दीन अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.
मामले को लेकर एक पक्ष के राजू राय समेत अन्य ने जहां विवादित जमीन पर ओदिन मियां व अन्य पर जबरन घर बनाने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माणाधीन घर को तोड़ने तथा आग लगाने का आरोप राजू राय व अन्य पर लगाया है.
घायलों में एक पक्ष के मकसूद आलम, तुफेना खातून, मो असगर, मैमुन मियां, नसीरूद्दीन अंसारी व अब्दुल जलील तथा दूसरे पक्ष के सरजू राय व नकुल राय शामिल हैं. एसडीपीओ राजकुमार मेहता, बीडीओ प्यारेलाल, सीओ अनिल कुमार तथा थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement