Advertisement
आउटसोर्सिंग के मालिक पर हमला
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में संचालित मां प्यारी इंटरप्राइजेज(आउटसोर्सिंग कंपनी) के मालिक मनोज कुमार सिंह पर बुधवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. घटना बनियाडीह शिव मंदिर के समीप घटी है. बोकारो स्टील सिटी निवासी निवासी मनोज सिंह बुधवार की रात बोकारो से रात करीब 8.30 […]
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में संचालित मां प्यारी इंटरप्राइजेज(आउटसोर्सिंग कंपनी) के मालिक मनोज कुमार सिंह पर बुधवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. घटना बनियाडीह शिव मंदिर के समीप घटी है.
बोकारो स्टील सिटी निवासी निवासी मनोज सिंह बुधवार की रात बोकारो से रात करीब 8.30 बजे आउटसोर्सिंग के कैंप हाउस (सीसीएल गेस्ट हाउस के समीप) पहुंचे. यहीं पर कर्मियों के साथ मीटिंग और रात का भोजन करने के बाद रात 9.50 बजे वे अपनी निसान टेरेनो (जेएच 09वाई/ 7777) वाहन पर सवार होकर गिरिडीह शहर आ रहे थे.
इसी दौरान कबरीबाद-बनियाडीह रोड पर स्थित शिव मंदिर के समीप के पुल के पास 8-10 अपराधियों ने हमला बोल दिया. गाड़ी पर पथराव किया और फायरिंग भी की. बचाव में मनोज सिंह ने भी अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फाययरिंग की. मामले की सूचना सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एके राय के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को भी दी गयी. पीओ श्री राय तथा थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. कबरीबाद इलाके में गश्त कर रहे सअनि आरएन मुंडा भी मौके पर पहुंच गये तब-तक अपराधी भाग चुके थे.
इस स्थिति में काम करना मुश्किल: मनोज
मनोज सिंह ने बताया कि अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया. उनके चालक ने चालाकी से वाहन को पुल से निकाला. अपराधियों ने फायरिंग भी की. उन्होंने भी घटनास्थल से चंद फर्लांग की दूरी पर अपना वाहन रोक कर दो चक्र गोली फायरिंग की. कहा कि जब से उन्होंने कबरीबाद आउटसोर्सिंग का काम लिया है, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है. आये दिन धमकी भी दी जा रही है.
अक्तूबर 2013 को अपराधियों ने उसके कंपनी के मैनेजर दयानंद सिंह की भी हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद भी उन्हें परेशान किया जाता रहा है. श्री सिंह का कहना है कि आउटसोर्सिंग का काम करना मुश्किल होता जा रहा है.
की जा रही थी रेकी
मनोज सिंह ने बताया कि वे जब भी आउटसोर्सिंग के कैंप हाउस में पहुंचे तो उनकी रेकी की जाती रही है. बुधवार की रात को भी जब वे कैंप हाउस पहुंचे तो दो बाइक पर सवार तीन लोग लगातार कैंप हाउस का चक्कर लगाने लगे. श्री सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से रेकी की जा रही थी.
सुरक्षा दिलाने को लेकर सीसीएल है मुस्तैद: पीओ
सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर सुरक्षा उपल्बध कराने को लेकर सीसीएल मुस्तैद है. पुलिस छानबीन कर रही है.
प्राथमिकी दर्ज, छापामारी जारी: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि मनोज सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों की खोज में रात को भी छापामारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement